जयपुर. राजधानी में लॉकडाउन का आज नौवां दिन है। महानवमी पर गुरुवार को जयपुर कमिश्नरेट की महिला पुलिस गश्त दल ( निर्भया स्क्वार्ड टीम) ने सुबह 9 से 11 बजे तक परकोटे के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया। एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के निर्देशन में यह फ्लेग मार्च कमिश्नरेट से रवाना होते हुए संसारचंद्र रोड, संजय सर्किल, चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, बडी चौपड़, रामगंज, गलतागेट सहित परकोटे के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र की विभिन्न गलियों से होकर गुजरा। महिला पुलिस गश्त दल ( निर्भया स्क्वार्ड ) की नोडल ऑफिसर एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना ने बताया कि जयपुर में पहली बार कर्फ्यू के दौरान महिला पुलिस गश्त दल मार्च किया।
कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में ड्रोन से जारी है हर घर की निगरानी
वहीं, कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों की निगरानी के लिए जयपुर पुलिस ड्रोन की सहायता ले रही है। करीब 14 ड्रोन कैमरों की मदद से परकोटा क्षेत्र और अन्य संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है। पुलिस ने रामगंज में पहले दिन कोरोना पॉजिटिव आए संक्रमित व्यक्ति और फिर उसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए अन्य लोगों के मकानों के आसपास की भी ड्रोन से तस्वीरें ली। जहां मकानों की छतें और चौक सूने नजर आए।
वहीं, जानकारी के अनुसार रामगंज थाना क्षेत्र में हीदा की मोरी, तत्कालेश्वरी विद्यालय के आसपास स्थानीय लोगों के सड़कों पर कर्फ्यू होने के बावजूद आवाजाही जारी रही। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए। इसके बाद पुलिस ने वहां और सख्ती कर लोगों को घरों में भेजा। माणकचौक थानाप्रभारी जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में बाइक राइडर और पुलिस के गश्ती वाहनों की मदद से भी चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने की गश्त, पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने पर मुकदमा दर्ज
वहीं, गुरुवार को भी एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा, डीसीपी डॉ. राजीव पचार व एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता ने इलाके में गश्त कर जायजा लिया। वहीं, दो दिन पहले पुलिस पर पत्थर फेंकने का मामला भी सामने आया है।दरअसल, छप्पर बंधों का रास्ता घाटगेट के बीच संकरी गली में पुलिसकर्मी पैदल गश्त कर रहे थे। तब वहां गली में कुछ लड़के बैठे होने की सूचना मिली थी। पुलिस को देखकर लड़के भागने लगे तो वहां बाइक गिर गई। इस बीच आसपास के लोगों ने पत्थर फेंक दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मियों के चोटें आई। इस संबंध में केस दर्ज करवाया गया है।